यूनिवर्सिटी में स्वर्ण जयंती सभागार है अधूरा, इस बार भी पंडाल में होगा दीक्षांत समारोह

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस बार का दीक्षांत समारोह भी पांडाल में ही होगा। क्योंकि अभी तक अटल सभागार का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ है और स्वर्ण जंयती सभागार की मरम्मत नहीं हो पाई है। तो इस बार भी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दीक्षांत समारोह पांडाल में ही कराना पड़ेगा। बता दे कि कैंपस में दीक्षांत समारोह का आयोजन बीते कई सालों से स्टेडियम के मैदान में ही कराया जा रहा है। बता दें कि कैंपस में अटल सभागार के निर्माण के लिए शिलांयास हो चुका है। लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है। निर्माण स्थल पर अटल सभागार के नाम पर एक छोटा सा बोर्ड लगा दिया गया है। जिससे कि लोगोंं को पता रहे कि इस स्थान पर अटल सभागार का निर्माण होना है। लेकिन अभी तक तो निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जबकि साल 2019 में गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस सभागार के निर्माण के लिए शिलांयास कर चुके हैं। निर्माण कार्य के लिए बजट भी निर्धारित हो चुका है। इस सभागार का निर्माण 2021 तक पूरा हो जाना था। लेकिन अभी तक तो यहां पर निर्माण के नाम पर बोर्ड ही लगा है। इस सभागार को करीब दो हजार लोगों की क्षमता वाला बनाया जाना था। जिससे कि यहां पर बड़े समारोह का आयोजन आसानी से हो सके और टैंट का खर्च भी बच सके। हर साल टैंट के नाम पर यूनिवर्सिटी में लाखों रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में चर्चा ये भी है कि इस बार के भी दीक्षांत समारोह पर लाखों रुपए खर्च किए जाएंगे। कैंपस में स्वर्ण जयंती हाल भी है लेकिन बीते कुछ सालों से इस पर ताले लटका दिए गए हैं। ये कहकर कि ये हॉल जर्जर है इसलिए इसमें अब कार्यक्रम नही कराए जा सकते। जानकारों की माने तो मरम्मत के बाद ही इसे प्रयोग में लाया जा सकता था। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसमें मरम्मत कराने के स्थान पर इसे और जर्जर हालत करने को छोड़ दिया है। जबकि इसकी मरम्मत के लिए यूनिवर्सिटी में कर्मचारी नेता कई बार मांग भी कर चुके है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।