बिहार – प्रखण्ड बगहा एक के बरिअरवा गांव में हुई बैठक की अध्यक्षता युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने कि जबकि संचालन युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला प्रवक्ता हरेश मिश्रा ने किया बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि चौतरवा थाना प्रभारी सम्राट दिपक के द्वारा प्रति दिन अवैध रूप से मोटी रकम कि असुली करवाया जाता है जिसको लेकर बगहा एसपी से सिकायत किया गया और एक विडियो भी बगहा एसपी को उपलब्ध कराई गई जिस पर बगहा एसपी ने चौतरवा थाना के ड्राइवर मोहन साह को लाइन हाज़िर करते हुए चौतरवा थाना प्रभारी सम्राट दिपक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन बगहा एसपी ने दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई शासन प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि चौतरवा थाना प्रभारी सम्राट दिपक पर करवाई नहीं अगर 5 दिनो के अन्दर नहीं हुई तो लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ बगहा एसपी कार्यालय के सामने अन्सन पर बैठे गे वही युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला प्रवक्ता हरेश मिश्रा ने एनडीए सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए जोर दार स्वर में कहा कि बगहा पुलिस जिला मे पुलिस मनमानी कर रही है और एसपी साहब के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है बगहा पुलिस जिला मे घूसखोरी चरम सीमा पर है बैठक में मुख्य रूप से युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामानन्द साह, रोशन उपाध्याय, घुरइ कुशवाहा, हरि माली, प्रमोद श्रीवास्तव, उमेश माली , रामजी यादव आदि रहे।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट