युवक के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का अफवाह फैलाने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

चन्दौली- खबर चंदौली जनपद से जहा आज सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में चार दिन पहले खुद आग लगा लेने से अब्दुल खालिद नाम के युवक की हॉस्पिटल में मौत हो गई थी जब घटना संज्ञान में आया तो चन्दौली पुलिस सूझबूझ से इसकी जांच पड़ताल करना शुरु किया वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता से बार बार अपील की गई कि ऐसी कोई भी विडीओ या मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल ना करें जिससे धार्मिक उन्मादऔर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का डर हो।दरअसल पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल खालिद के आग लगाकर जलने से मौत हो गई। आगजनी के बाद कुछ लोगों ने सही तथ्य जाने बिना लोंगो को गलत राय देकर मामले को धार्मिक रूप देने की कोशिश ही नहीं कि बल्कि सोशल मीडिया पर ,”जय श्री राम” का नारा न लगाने पर युवक के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का अफवाह भी फैलाया।इन लोगों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की पूरी कोशिश की गई।लेकिन पुलिस की तत्परता से इन लोगों मंसूबे पर पानी फिर गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उन मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।