युवक की गला दबाकर हत्या: आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद

शाहजहांपुर- थाना खुदागंज क्षेत्र में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपियो ने शव को गन्ने के खेत मे छिपा दिया। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया और परीजनो की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक तिलहर मंगल सिंह रावत ने बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम गैली निवासी 35 वर्षीय नफीस लकड़ी काटने का काम करता था। 25 नवम्बर को बाबू व बब्बन नामक युवक नफीस को बुलाकर अपने साथ ले गये थे। नफीस के घर न लौटने पर परीजनो ने बुधवार को उसकी तलाश शुरू की, लेकिन नफीस का कुछ पता नहीं चल सका। परीजनो ने पुलिस को सूचना दी और अनहोनी की आशंका जताते हुए जनपद पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसयां खानपुर निवासी बाबू व बब्बन पर शक जाहिर किया।
श्री रावत के मुताबिक, पुलिस ने दबिश दी और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पुलिस की कड़ी पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि रुपयों के लालच में उन्होंने नफीस की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ग्राम सूथा मोड़ के पास एक गन्ने के खेत में छिपा दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नफीस का शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। पुलिस ने नफीस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *