मोहर्रम की 7 तारीख को मोहल्ला खुराड़ा (सादात) इमामबाड़े में की गई मजलिस वर्षा

शेरकोट/बिजनौर- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम की 7 तारीख को स्थित मोहल्ला खुराड़ा (सादात) इमामबाड़े में मजलिस वर्षा की गई जिसमें मरसिए खुवानी व सोजो सलाम के फराइज को सैयद एहतशम जैदी और उनके साथी सैयद सालिम रजा जैदी सैयद मेहर अली जैदी सैयद मोहम्मद खादिम रजा जैदी सैयद नदीम हैदर जैदी सैयद ने अंजाम दिया इमामबाड़े से जुलूस बाद नवाजे जोहर शुरू हुआ स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन खुर्शीद आलम की कोठी के सामने पहुंचा जहां पर पहले से ही हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे औरतें बच्चे बड़े छतो के ऊपर चढ़कर नजारा देख रहे थे इस अवसर पर अन्जुमने गुँचए पंजेतनी ( शिया समुदाय) के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद रजा जैदी ने अपनी तकरीर में कहा है कि अबूतालिब के पोते और हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में 3 दिन के भूखे प्यासे अपने सारे घर को कुर्बान कर के इस्लाम और इंसानियत को बचाया आज पूरी दुनिया में हुसैन का एहतराम करती है और मजीद पर लानते भेजती है बुरा कहती है इसके तुरंत बाद जौनपुर से तशरीफ लाए मौलाना शमीमुल हसन शीराजी ने तकरीर की उन्होनें कहा कर्बला के मैदान में जुम्लो की हदें पार कर दी गयी एक दिन रसूल के घर 72लोगो को बेदर्दी और बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था लाशों पर घोड़े दौड़ा कर पाय माल किया खेपो में आग लगाई गई औरतों के सरो से चादरें खिचलि गयी बच्चों के तमाचे से कोढ़े तक मारे गए तकरीर में तुरंत बाद अंजुमन के लोगों की छुरिओ और चाकू व् कमाओ पर अपने आप को खून से लहूलुहान कर के रसूल के घर वालों को उनका पूरसा दिया | मातम करने वालों में सरकार जैदी सहाब जैदी चमन जैदी भंवर दादी आंसू जैदी अली जैदी अर्सलान शादी नाजिम जैदी दमनजोदी आजम जैदी आया जैदी मी सम जैदी ताने हैदर तथा जगह-जगह रुककर नोहखुवानी सैयद आलिम राजा एहतेशाम जैदी असद हैदर सरदार जैदी मोहसिन रजा आदि कर रहे थे अध्यक्ष् दादी ने पुलिस विभाग बिजली विभाग नगरपालिका परिषद शेरकोट और जुलूस में शरीक हिंदू समाज और मुस्लिम समाज का अदा किया और अपने मूल के लिए अमान की दुआ की एकता भाईचारा कायम रखने की अपील और हमारी गंगा जमुना मिलनसार तहजीब को कायम रखने की बात करते हुए जुलूस की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर सैयद मोहम्मद रजा जैदी व संचालक मोहम्मद सलमान अख्तर जैदी कर करते हुए करते हुए पुलिस चौकी मनिहारी सराय मौलाना के रास्ते इमामबाड़े पर पहुंच समापन किया गया
रिपोर्ट शेरकोट -अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।