मोहम्मद आदिल बने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव

लखीमपुर/खीरी-जनपद लखीमपुर खीरी से प्यार और आशीर्वाद का नाता रखने वाले लखीमपुर के युवाओं के चहेते 29 धौरहरा लोकसभा कि एनएसयूआई कार्यकारिणी के आदर्श वाराणसी निवासी मोहम्मद आदिल को उत्तर पूर्वी क्षेत्र का एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बनाया गया यह जानकारी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने दी जानकारी मिलते ही जनपद लखीमपुर खीरी के धौरहरा कस्ता मितौली महोली मोहम्मदी औरंगाबाद खीरी श्रीनगर सीतापुर हरदोई लखीमपुर शाहजहांपुर और तमाम क्षेत्रों में युवाओं के बीच एक खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें मोहम्मद आदिल कांग्रेस की एक युवा नेता संघर्षशील और युवाओं के आदर्श रहे उन्होंने पार्टी के लिए काफी लगन व मेहनत के साथ कार्य किया जिसका परिणाम आज उन्हें मिला और उन्हें प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ हमारे संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में मोहम्मद आदिल ने बताया कि कल से उन्हें प्रदेश के तमाम क्षेत्रों से बधाइयां मिल रही है जिसके लिए वह अपने सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं हमारे समाचार पत्र व चैनल के माध्यम से मोहम्मद आदिल ने अपने सभी शुभचिंतकों को उन्हें बधाई देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है मोहम्मद आदिल धौराहरा 29 लोकसभा से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को अपना आदर्श मानते हैं और उनके व्यक्तित्व को अपने जीवन में डालने की अपील कांग्रेस के सभी नेताओं से कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उनको देश के सबसे बड़े छात्र संगठन एनएसयूआई का प्रदेश सचिव बनाने के साथ-साथ उनको फतेहपुर का प्रभारी भी बनाया गया है जिसके लिए वह पार्टी नेतृत्व और अपने छोटे और बड़ों के प्यार और आशीर्वाद के आभारी हैं और पार्टी द्वारा दिए गए नेतृत्व को लगन व निष्ठा के साथ निभाने का कार्य करेंगे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।