लखीमपुर खीरी -एस के संस्थान मोहम्मदी खीरी के बैनर तले एक दिवसीय वालीवाल टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ जिसमें चमन क्लब धमौला ने ओ सी एफ शाहजहांपुर को हरा कर बाजी मारी।मैच में 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें एस के संस्थान की तरफ से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया।जिसमें मुख्य अतिथि एस के संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन खां ,संरक्षक मोहम्मद शाहिद खां (बाबा) एडo व समाजसेवी मोहम्मद आसिफ(शीबू)एडo के द्वारा सभी विजेता व उपविजेता तथा रेफरी ,लाइनमेन ,एनाउंसर को पुरस्कार दिया गया।मैच के आयोजक एम डी शोएब,तसलीम खां, अब्दुल मन्नान,शारिक खान ने मैच को सम्पन्न कराया।इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल श्रीवास्तव एडo, मास्टर समीम खां, मास्टर नसरुद्दीन,धमौला प्रधान मारूफ खां,रहीश खां, दीपक कुमार,हाफिज जकी, जावेद खां, छोटे उर्फ रियासत,आकाश सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी
मोहम्मदी में हुआ एक दिवसीय वालीवाल टूर्नामेंट
