पुलिस व एआरटीओ की मिली भगत से चल रहा डग्गामार वाहनों का गोरखधंधा

लखीमपुर खीरी-मैलानी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद भी पुलिस व परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने की कोई भी सुधि नहीं ली जबकि जनपद में यातायात माह मनाया जा रहा है और ओवरलोड डग्गामार वाहन टेक्सी स्टेण्डों से क्षमता से अधिक सवारियां भरकर लगातार सडकों पर दौडाया जा रहा है।यह वाहन यातायात नियमों को तोडकर खुलेआम थाने चौकियों के सामने से गुजर रहे हैं और पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी सभी शांत बैठे हुए हैं।यातायात माह में पुलिस विभाग केवल दो पहिया वाहनों का चालान करके इतिश्री करने में लगा हुए है।मैलानी थाना क्षेत्र में हुए सडक हादसे के बाद भी पुलिस व परिवहन विभाग बिना सबक लिए डग्गामार वाहनों पर मेहरबान दिखी जहां कुछ ही घंटों बाद पलिया कलां के रास्ते मैलानी तिराहे पर पहुंची पिकअप गाड़ी संख्या यूपी25 टी 5787 जिस पर प्रेस का बोर्ड लगा था घटना स्थल के समीप से बेखौफ होकर सवारिंयां भरने लगी और छत पर सामान लादने लगी।जब पिकप चालक से पूछा गया तो वह कहने लगा कि उसके पास सवारियां भरने का परमीशन है और वह पुलिस तथा परिवहन विभाग।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।