मेडिकल स्टोर संचालक ने लिखवाई लूट की रपट: मामला मारपीट का निकला

वाराणसी – वर्तमान समय में पुलिस को लेकर यह आरोप लगाए जाते हैं कि पुलिस पद और प्रमोशन के लिए घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश करती है और निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाती है पर ऐसा सोचने वालों के सोच पर तमाचा मारने का काम और मानवता की एक बेजोड़ मिसाल पेश की है कोतवाली पुलिस ने। जिसने लूट की घटना की रिपोर्ट लिखवाने के बाद मामले की असलियत पता किया और आरोपित व्यक्ति पर लगे हुए धाराएं भी कम हुई। कबीरचौरा अस्पताल के सामने स्थित संध्या मेडिकल के मालिक कृष्ण कुमार बरनवाल ने 4 अगस्त को सुबह कोतवाली थाने में तहरीर दी कि उसके दुकान में दो युवक दवाई के लिए आए हुए थे चेंज पैसा देने के लिए जैसे ही उसने गड्डी निकाली तो अज्ञात युवक रुपयों की गड्डी छीन कर फरार हो गए। मेडिकल दुकानदार ने बताया कि युवक काली पल्सर बाइक से थे। जिसका नंबर यूपी 9151 था आगे का नंबर वह देख नहीं सका ।इस तहरीर पर कोतवाली थाने के तेज तर्रार उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह और शमशाद खान को जांच का जिम्मा सौंपा गया ।कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह ने करीब 500 नंबरों को रैंडम कर वाराणसी में काले रंग की 4 Pulsar बाइक का पता लगाया ।सभी बाइक मालिकों से सघन पूछताछ की गई इसमें यह पता चला कि यूपी 65 एडी 9151 के मालिक अमित सिंह ने अपनी गाड़ी बेच दिया था और इसी क्रम में गाड़ी आगे 4 बार बेची जा चुकी थी ।गाड़ी का वर्तमान मालिक अनिमेष सिन्हा निवासी लक्सा का पता चला ।विवेचना के क्रम में पुलिस ने आसपास मौजूद दुकानदारों और वहां मौजूद व्यक्तियों से पता लगाया और आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि मामला लूट का नहीं महज केवल हाथापाई का था। चूंकि मेडिकल का दुकानदार बुजुर्ग था इस वजह से हाथापाई में उसे थोड़ी सी चोट आई। अभियुक्त अनिमेष सिन्हा को गिरफ्तार कर उस पर अंतिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।