मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूर्ण:351 जोड़ों का विवाह व 86 जोड़ों का होगा निकाह

शाहजहाँपुर। कल 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 351 जोड़ों का विवाह ओ.सी.एफ. रामलीला मैदान में कराया जायेगा। यह बात जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने ओ.सी.एफ. मैदान का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 265 हिन्दू जोड़े व 86 मुस्लिम वर्ग के जोड़ोें का निकाह कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों को 15 हजार अनुदान तथा 35 हजार नगद, 10 हजार का गृहस्थी सामान व 6 हजार वैवाहिक कार्यक्रम पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण द्वारा गैस चूल्हा, बैग, बिछिया, पायल, प्रेशर कूकर, 51 बर्तन समेत जरूरी उपहार भेंट किये जाने हेतु की खरीद कर ली गयी है। श्री सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि टैण्ट, लाइट, पानी, भोजन सहित अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं को अभी से पूर्ण कर लें। ताकि समय पर किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुमन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।