जयपुर/राजस्थान। ट्रोमा सेंटर को एसएमएस से जोड़ने के लिए टोंक रोड पर तैयार अंडरपास का शुभारम्भ 2 जुलाई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एसएमएस अस्पताल में वातानुकूलित रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी शुभारम्भ करेंगी।
इस लिहाज़ से तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ यहां पहुंचे।
उन्होंने यहाँ पर अंडरपास के साथ ही रजिस्ट्रशन काउंटर और अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों के लिए बने कंट्रोल रूम का भी निरिक्षण किया।
वे सबसे पहले अंडरपास पहुंचे और निर्माण गतिविधियों की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होनें एसएमएस अस्पताल में मरीज़ों की सुविधा के लिए बनाये गए रजिस्ट्रेशन काउंटर का जायजा लिया और वहां उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
दिनेश लूणिया, राजस्थान