मुख्यमंत्री राजे ने विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में हिस्सा लिया

जयपुर/राजस्थान। विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं से रूबरू हुईं| रविन्द्र मंच पर हुए समारोह में श्रीमती राजे ने स्किल आईकन और ब्रांड एम्बेसेडर्स को सम्मानित किया| मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे राजस्थान में उपलब्ध आईटी और स्किल के प्रशिक्षण का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाए और बेहतरीन रोज़गार के अवसर प्राप्त करें|

मुख्यमंत्री राजे ने कौशल विकास के क्षेत्र में हुई प्रदेश की तरक्की पर खुशी जताते हुए कहा कि इसकी शुरूआत उन्होंने 2003 में राजस्थान मिशन लाइवली हुड के तौर पर चार करोड़ के बजट से की थी| अब यह पन्द्रह साल में 11 सौ करोड़ रुपए के बजट तक पहुंच गई हैं| उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब दो स्किल विश्वविद्यालय है जो इस दिशा में काम कर रहे हैं| सरकारी क्षेत्र के रीसू से अब एक साल में पचास कॉलेज जुड़ जाएंगे|

श्रीमती राजे ने पचपदरा में पेट्रोलियम कार्यों के लिए एनर्जी स्किल सेंटर शुरू करने की बात भी कही, जिसे पेट्रोलियम विश्वविद्यालय की दिशा में उन्होंने एक बड़ा कदम बताया| मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने से पहले की गई चुनावी घोषणाओं से कही ज़्यादा पूरा करने का प्रयास किया गया है| प्रदेश में करीब 20 लाख रोज़गार दिए गए हैं साथ ही 44 लाख युवाओं को मुद्रा योजना से लोन दिए गए हैं|

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने युवाओं से आह्वान किया कि कौशल के क्षेत्र में प्रदेश की तरक्की का सिलसिला ज़रूर चलता रहना चाहिए, ताकि हर हाथ को रोज़गार मिले| श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान अब आईटी के क्षेत्र में भी बेस्ट स्टेट बन गया है| कर्नाटक जैसे आईटी में अव्वल रहने वाले स्टेट उसे सलाहकार बनाना चाहते हैं|

दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।