मीरगंज में कुल्ली और शंखा नदी पर साढे आठ करोड़ की लागत से बनेंगे पुल

मीरगंज, बरेली। जिले की मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल्ली नदी और शंका नदी पर साढे आठ करोड़ रुपए की लागत से दोनों पुलों का निर्माण होगा। पुलों के निर्माण का प्रस्ताव शासन के वित्त समिति में पहुंच गए है। जिसकी मंजूरी मिलने पर शासन से धनराशि अवमुक्त करेगा। मीरगंज क्षेत्र में कुल्ली नदी व शंका नदी मे पुल बनाने की लोग कई वर्षों से मांग कर रहे है। मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा द्वारा इस मामले को विधानसभा में उठाने पर पीडब्ल्यूडी ने दोनों नदियों पर पुल निर्माण के प्रस्ताव मुख्यालय भेजें थे। पिछले दिनों बरेली आए मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ने इन पुलों को धनराशि जारी करने की मांग करते हुए पत्र सौपे थे। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से स्वीकृत होकर प्रस्ताव शासन की वित्त समिति में पहुंच गए हैं। वित्त समिति से स्वीकृति मिलने पर शासन पुल निर्माण को धनराशि जारी करेगा। शंका नदी में पीडब्ल्यूडी नवोदय विद्यालय व ठिरिया ठाकुरान के बीच पुल 4.08 करोड़ की लागत से बनेगा। इस पुल के बनने से गांव रफियावाद, मीरापुर, रहपुरा जागीर, खडुआ, बादशाहनगर, गोपालपुर एवं पचा गौटिया के गांव वालों को लाभ पहुंचेगा। कुल्ली नदी पर बसई व धर्मपुरा के बीच पुल का निर्माण 4.22 करोड़ की लागत से होगा। इस पुल के निर्माण से गांव बसई, धर्मपुरा एवं जगदीशपुर के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि रामगंगा के बाबा कैलाश गिरि मढ़ी घाट पर पुल निर्माण का प्रस्ताव भी वित्त कमेटी में लंबित है। मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया कि कुल्ली नदी व शंका नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव वित्त कमेटी में पहुंच गया है। पुल निर्माण का मामला फाइनल स्टेज में है। कोरोना महामारी न हुई होती तो पुलों का निर्माण शुरू हो गया होता। मिर्जापुर शाही की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण का प्रस्ताव भी वित्त कमेटी में पहुंच गया है। शाही मिर्जापुर सड़क 1.45 करोड़ रुपयों की लागत से बनेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।