मीरगंज में कहर मचा रहे डेंगू ने पड़ोसी गांव करौरा मे पैर पसारे, अब तक मिले 65 डेंगू के मरीज

मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र मे डेंगू का डंक हुरहुरी के पड़ोसी गांव करौरा तक पहुंच गया है। अब तक सीएचसी मे हुई 466 ग्रामीणों की जांच में से डेंगू के संदिग्ध 65 मरीज मिले है। इनमें से सबसे ज्यादा 39 मरीज हुरहुरी और 15 करौरा और बाकी अन्य गांवों के है। रविवार को डेंगू संदिग्ध के 17 नए केस सामने आए। इसमें से दो मरीज हुरहुरी और बाकी के गांव करौरा के थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि 65 मरीजों में छह लोग मे एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। मरीजों के बढ़ते आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग में खलबली है। हुरहुरी मे डेंगू का प्रकोप जारी है। सीएचसी मे तीन दिनों से भर्ती प्रधान सुधा शाक्य और उनकी सास की प्लेटलेट्स नही बढ़ रही हैं। हाल मे सीएचसी में डेंगू के संदिग्ध 15 मरीज भर्ती हैं। रविवार को हुरहुरी से आनंदस्वरूप और लोकेश गुप्ता गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचे। लोकेश की मां साधना ने बताया परिवार की एक और सदस्य प्रियंका को भी बुखार है। उनकी भी तबीयत बिगड़ रही है। सीएचसी मे दोनों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। सीएचसी की टीम ने करौरा गांव पहुंच कर बुखार पीड़ितों के ब्लड सैंपल लिये। प्रधान के पति नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जांच में डेंगू के संदिग्ध 15 मरीज मिले है। हुरहुरी मे रविवार को हुई जांच में 17 लोग एनएस वन (डेंगू के संदिध) पॉजीटिव मिले। इनके सैंपल एलाइजा जांच को जिला अस्पताल भेजे गए हैं। मीरगंज क्षेत्र में अब तक 65 लोग पॉजीटिव मिल चुके हैं। वही जिला अस्पताल के दो चिकित्सक रविवार को पीएचसी नही पहुंचे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *