मिलावटी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़:सेल्समैन को जेल

मड़िहान/मिर्जापुर -पटेहरा चौकी क्षेत्र के रजौहां गांव से शुक्रवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक मड़िहान केके सिंह की टीम ने छापेमारी कर शराब में मिलावटी करते समय रंगेहाथ सेल्समैन को दबोच लिया।उसकी निशानदेही पर घर मे रखा दश लीटर मिलावटी देशी व अंग्रेजी शराब खाली शीशी,पैकिंग के समान समेत उपकरण बरामद कर लिया।दबिश की जानकारी होने के पहले ही दो लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।पकड़ा गया आरोपी सेल्समैन को नियमानुसार सुसंगत धारा में चालान कर पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि सपा नेता देवकुमार सिंह की रजौहा में कई वर्षों से देशी शराब का ठेका था।इस वर्ष किसी दूसरे का टेंडर खुल गया।किन्तु इसका मिलावटी शराब बेचवाने का गोरखधंधा बंद नही हुआ।इसका असर आसपास के ठीकेदारों पर पड़ने लगा।बर्तमान ठीकेदार ने इसकी शिकायत ऊपर अधिकारियों तक कर दी कि पटेहरा चौकी क्षेत्र के कुशमहा गांव निवासी देवकुमार सिंह व श्यामलाल कोल धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेचवाने का काम कर रहा है।पुलिस ने छापेमारी की तो अबैध मिलावटी शराब व बिक्री का भंडाफुट गया।रजौहां गांव निवासी सेल्समैन श्यामसुंदर जायसवाल उर्फ(मुन्ना)दूसरे प्रांत की शराब मिलावट करते रंगेहाथ पकड़ा गया।जब कि पुलिस की भनक लगते ही दोनो मुख्य आरोपी फरार हो गए।सेल्समैन की निशानदेही पर घर मे रखा मिलावटी शराब बरामद कर तीनो के खिलाफ धारा 272.व 60एक्साइज के तहत मुकदमा दर्ज कर सेल्समैन को जेल भेज दिया।दोनों की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।