माली समाज की बैठक डॉ0 महेंद्र भगत की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

बिहार:(हाजीपुर)वैशाली जीले के पातेपूर प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर ग्राम में ज्योतिराव फूले परिषद के तत्त्वाधान में माली (मालाकार)समाज की बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर महेन्द्र भगत ने किया,म।बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन व एकता पर बल देने को लेकर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ज्योतिराव फूले परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार मलाकार ने कहा की, आज तक सभी राजनीतिक पार्टीयों द्वारा चाहे किसी भी पार्टी की हो, सभी ने माली समाज को ठगने का काम किया है। अब तक किसी के द्वारा उपेक्षा बर्दास नही किया जा सकता है। इसके लिए चाहे जो भी आन्दोनात्मक कार्यक्रम करना होगा आगे चलता रहेगा। वहीं संगठन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मलाकार ने अपने संबोधन में कहा की छः दसक बाद भी माली समाज हासिए पर है इस समाज से एक भी व्यति को आज तक विधानसभा, विधान पार्षद,लोकसभा,राज्यसभा का सदस्य नही चुना गया,जिसके कारण यह समाज ठगा सा महसूस कर रहा है। वही संगठन के जिला अध्यक्ष चंदेस्वर भगत ने कहा की अब हम लोगो को जागने की ज़रूरत है। हमलोग सभी मतभेद को मिटा कर एकता पर बल दे, तब जाकर हमलोगो को अपने समाज के पिछड़े को सही शिक्षा दे। बैठक में ज़िला संगठन मंत्री चुल्हाई भगत,दिलीप भगत,दीप नारायण भगत,पारस नाथ भगत,राजीव कुमार भूषण,राज़ कुमार भगत,सुरेन्द्र भगत,चंदन कुमार,राजू भगत,संजीव कुमार,के अलावह सैकड़ों माली समाज के लोग बैठक में उपस्थित थे।।

– नसीम रब्बानी, पटना बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।