मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा जल जीवन मिशन में कार्य:ठेकेदार अपनी मर्जी से बिछा रहा है पाइप लाइन

*जल जीवन मिशन बन रहा गाओं में झगड़े की जड़

*ठेकेदार अपनी मर्जी से बिछा रहा है पाइप लाइन , कई गांवो में पुरानी लाइनों पर ही कनेक्शन दिया गया है

तो कही पर पुरानी लाइनों को उखाड़ कर पार लगा दिया गया है उसके जगह पर नई लाइन बिछा दी गई है

उत्तराखंड/सतपुली : जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर 1 रुपये में पानी कनेक्शन दिया जा रहा लेकिन ये मिशन आजकल गाओं में झगड़े करवा रहा है आखिर क्या कमी है कनेक्शन देने में क्यो गांवो में फेल हो रही है योजना ये आपको हम बता रहे हैं।

जी हा हम बात कर रहे हैं आजकल तेजी से से चल रहे जल जीवन मिशन की तहसील सतपुली के अंतर्गत ग्राम भेगलाषी में विगत 1 माह पहले हर घर में पानी का कनेक्शन दिया गया जो आज गाँव वासियो के सिर दर्द बन गया है कारण है कि 10 परिवारों को एक दिन पानी दिया जा रहा है और 2 परिवारों को एक दिन, क्योंकि जब पानी खुल रहा है तो सबके घर में एक साथ नही आ पा रहा है जिसके कारण ठेकेदार द्वारा 10 परिवारों और दो परिवारों के मेन जगह पर कंट्रोल वाल लगा दिया गया है जिससे एक दिन एक तरफ दूसरे दिन दूसरी तरफ , यही कारण है कि रोज गांव में झगड़ा हो रहा है।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा गांव में पहली बिछी पाइप लाइन को भी उखाड़ दिया गया है उसकी जगह पर नई लाइन फिट कर दी गई है ओर पुराने पाइप कहा लगे हैं ये ठेकेदार ही जाने, कई जगह पर पुराने पाइप ही लग गए हैं

विगत 10 दिनों से ग्राम कांडामल्ला में भी पाइप लाइन बिछ रही है ये भी मानकों के विपरीत है यहाँ पर ठेकेदार द्वारा हाफ इंच में ही पूरे गांव में कनेक्शन बिछा दिए गए हैं जहां पर एल लगना चाहिए वहा पर ठेकेदार ने पाइप को एल बना दिया मोड़कर ,

ग्राम पठखोली यहाँ पर भी गांव में कनेक्शन दे दिये गए हैं जो कि सही पानी सभी पर नही आ रही है।दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि तमाम लाइन ओपन बिछ रखी है यदि किसी जगह पर दबाया है तो वो भी 2 ,3 इंच नीचे लगा दिया गया है ऐसे ही मेन लाइन पुंडीर गांव में भी बिछी है

ग्राम प्रधान कांडा मल्ला सुरेश चंद्र जी का कहना है कि इस लाइन के बारे में उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिब उनकी ओर से संतुष्ट जबाब नही मिल पा रहा है

जब भी कोई नई योजना बनती है तो मौके पर इंजीनियर मैप बनाता है तभी उसका इस्टीमेट बनता है लेकिन यहाँ सभी गाओं में ठेकेदार अपनी मर्जी से कार्य कर रहे हैं जो आगे जाकर सफल नहीं होगा।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।