माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का दक्षता उन्न्यन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

मध्यप्रदेश – शाजापुर डाइट शाजापुर मे मा0वि0 के शिक्षकों का गणित एवं हिंदी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रक्षिक्षण प्रभारी डॉ बालेन्द्र श्रीवास्तव एवं प्राचार्य देशमुख के नेतृत्व में तीन चरणों में सम्पन्न हुआ । प्रक्षिक्षण में हिन्दी विषय के 361 एवं गणित विषय के 311 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में बच्चो के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना ,सीखने के प्रतिफल, विद्यार्थियों की ट्रेकिंग, सिखने का स्तर ,समूह निर्माण आदि का अभ्यास दोनों विषय के शिक्षकों से प्रक्षिक्षण के दौरान करवाया गया । प्रशिक्षण का अवलोकन डी पी सी सिप्रे जी ओ आई सी भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र पांडेय जी एवं पी जी वी टी प्राचार्य डॉ अरुण पांडेय ने किया एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता देख कर संतुष्ट हुऐ। प्रशिक्षण रघुनन्दन पाटीदार ,घनशयाम पाटीदार, प्रमोद गुप्ता ,दिलीप जायसवाल, मंगलेश जायसवाल ,सत्यनारायण पाटीदार,अरविन्द पाटीदार भगवत सिंह वर्मा ,ममता यादव मनोहर सिंह यादव , चन्दर सिंह वर्मा, कमल सिंह चांदना, दिलीप शर्मा मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया ।

राजेश परमार , आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *