बिहार: वैशाली जिले के पातेपुर प्रखण्ड स्थित सैदपुर डुमरा पंचायत के, घुंसी चौक पर ग्रामीणों के सहयोग से मां लक्ष्मी के साथ ही, अन्य देवी देवताओं की आकर्षण प्रतिमा स्थापित कर, पुरे विधी विधान के साथ पुजा अर्चना प्रारंभ हुआं। निर्धारित समय पर पंडितों के मंत्रों उच्चारण के बाद , मां लक्ष्मी एवं अन्य देवी देवताओं के पट खुलते ही, पुजा अर्चना के लिए महिला पुरुष श्रादधालुओ की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। मां लक्ष्मी की प्रतिमा विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहा। लक्ष्मी पुजा एवं दिपावली की रात यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया एवं पुरी रात कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुजा एवं मेले में आए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुजा एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष पुर्व सरपंच भुषण कुमार राय सचिव सोनेलाल चौधरी प्रमुख पुत्र पंकज कुमार चिंकु पुजा कमेटी के सदस्य जितेंद्र राय, रामनरेश राय ,हरेंद्र सहनी ,ओमप्रकाश सहनी आदि के साथ ही पुजा कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण पुजा एवं मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपस्थित रहे।।
– नसीम रब्बानी, पटना- बिहार