महिला हैंडबाल प्रतियोगिता मे फाइनल मे भारतीय रेलवे और हिमाचल प्रदेश का होगा मुकाबला

बरेली। शनिवार को 50 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुए सेमीफाइनल के मुकाबले के बाद फाइनल मुकाबले की स्थिति अब साफ हो गई है रविवार को भारतीय रेलवे और हिमाचल प्रदेश की टीम फाइनल मैच मे आमने-सामने होगी। शनिवार को सभी मैच श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट के खेल मैदान पर हुए। जिसमे पहला क्वार्टर फाइनल मैच भारतीय रेलवे व बिहार के बीच हुआ। जिसमें रेलवे ने 25/10 से जीत दर्ज की। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने 27/24 के अंतर से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा ने 29/25 से विजय हासिल की। चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश ने 47/19 के बड़े अंतर से राजस्थान को हराया। इसके बाद पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय रेलवे की टीम ने उत्तर प्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मैच मे हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा पर जीत दर्ज कर लगातार चौथी बार फाइनल मैच में जगह बनाई। आयोजन करा रहे जिला ओलंपिक संघ के मीडिया प्रभारी मारफत रजा जैदी ने बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे से डोरी लाल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में फाइनल मैच होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर अरुण कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एसआरएमएस के आदित्य मूर्ति ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शाम को उप्र खेल निदेशक डा. आरपी सिंह और उप्र हैंडबाल संघ के अध्यक्ष एसएम बोबडे ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। तीसरे नंबर पर रही उप्र की टीम को पदक दिए गए। इससे पहले राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा आनंदेश्वर पांडेय ने बरेली को मेजबानी के लिए आभार जताया। इस दौरान डा. स्वतंत्र कुमार, उप्र हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, राजा चावला, डा. मनीष शर्मा, राजीव तनेजा, अभिमन्यु गुप्ता, मुकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। मनीष चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।