मशहूर ट्रांसजेंडर अप्सरा रेड्डी कांग्रेस में हुई शामिल: राहुल गांधी ने किया स्वागत

नई दिल्ली- मशहूर ट्रांसजेंडर और पत्रकार अप्सरा रेड्डी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। अप्सरा रेड्डी को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अप्सरा रेड्डी का कांग्रेस में स्वागत किया। पेशे से पत्रकार अप्सरा रेड्डी के पास अभी तक एआईएडीएमके के प्रवक्ता की जिम्मेदारी थी। एआईएडीएमके के अलावा उन्होंने बीजेपी के लिए भी काम किया है। अप्सरा रेड्डी की पढ़ाई विदेश से हुई है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मानोश यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में बीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद मास्टर्स के लिए उन्होंने ब्रिटेन का रुख किया और लंदन की सिटी यूनिवर्सिटी से ब्रॉडकास्टिंग में मास्टर्स किया।विदेश से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद अप्सरा रेड्डी ने बड़े मीडिया संस्थानों के साथ किया। उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के अलावा दि हिंदू, न्यू इंडियन एक्सप्रेस और डेक्कन क्रोनिकल के लिए काम किया।
अप्सरा ने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम जॉन हॉवर्ड समेत कई मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू भी किए। उन्होंने तमिल शो को होस्ट भी किया। पत्रकारिता के बाद 2016 में अप्सरा रेड्डी ने राजनीति का रास्ता अपनाया और तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK ज्वाइन की। इसके बाद उन्होंने बीजेपी में भी अपनी सेवाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।