मरीजों के साथ अभद्रता करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी- सूर्य प्रताप शाही

(कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पीकू वार्ड बनाये जाए- प्रभारी मंत्री

सहारनपुर – प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कोविड टीकाकरण की गति में तेजी लाते हुए प्रत्येक पात्र को टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि चिकिल्सालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ अभद्रता करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए।
श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्सालय में स्थित महिला चिकित्सालय पीकू वार्ड एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुनील वर्मा से टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्देश दिए कि मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ मधुर व्यवहार अपनाया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत बचाव हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर का जल्द ही आना बताया जा रहा है, तीसरी लहर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को अलर्ट मोड पर रहना है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अलग से पीकू वार्ड तैयार कराया जाए। मंत्री जी को बताया गया कि जिला अस्पताल में अलग से 50 बेड का पीकू वार्ड जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा। इन वार्ड में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन व अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह भी जानकारी दी गई पीकू वार्ड के लिए 6 डॉक्टर्स की अलग से टीम भी बनाई गई है जो केवल बच्चों का ही इलाज करेंगी।
निरीक्षण के दौरान सांसद कैराना श्री प्रदीप चैधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव मांगलिक, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन तथा चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।