मनाया गया महामूर्ख अप्रैल फूल महोत्सव

वाराणसी। विश्वगुरु भारत परिषद एवं अखिल भारतीय सदभावना एसोसिएशन द्वारा पराड़कर भवन के गर्दे सभागार में महामूर्ख अप्रैल फूल महोत्सव एवम बाबा विश्व्नाथ लोक गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर के पूर्व डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्र नाथ ओझा के आतिथ्य में सपंन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 11 कलाकारों द्वारा डमरू वादन से हुआ। तत्पश्चात हास्य की शुरुआत उल्लू व गदही की शादी करवा की गई।
उल्लू( दुल्हन) की भूमिका कवि इंद्रजीत निर्भीक एवम गधही ( दुल्हा) की भूमिका कवि नरेंद्र नाथ दुबे अडिग ने निभाई। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक हास्य कवि सम्मेलन, गायन व हास्य नृत्य से उपस्थित लोगों लोटपोट कर दिया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने अपने क्षेत्र सराहनीय कार्य करने वाले लोगो को ” बाबा विश्व्नाथ नाथ लोक गौरव सम्मान ” से अलंकृत किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालो में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेवी जंत्रलेश्वर यादव, विवेक पांडये, श्री प्रकाश राय, हर्षिता पाठक , गायिका लावलीत कौर, अनुज कुम दुबे , व श्रीमती नूतन सिंह को सम्मानित किया गया।समारोह की अद्यक्षता डॉ रजनी अग्रवाल ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से हास्य कवि सुखमंगल सिंह मंगल, भुल्लकड़ बनारसी, डॉ वी इन द्विवेदी , सिद्धनाथ शर्मा, इमरान बनारसी , डॉ बनवारी सिंह, डॉ लियाकत अली डॉ नसीमा निशा, सायरा प्रिया श्री , सायरा रिंकी शम्स, संध्या श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया था अंत मे धन्यवाद ज्ञापन हर्षिता पाठक ने किया।

रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।