मदर्स डे पर एक मां के लिए वरदान बनी पुलिस:25 महीने से गायब बेटे को लाकर खड़ा किया मां के सामने

*मदर्स डे पर एक मां के लिए जिगर के टुकड़े के रूप में उपहार लेकर पहुचे चरथावल कोतवाल राजीव कुमार

*बेटे ने दरवाजे पर मां को लगाई आवाज,बेटे की आवाज सुनकर नंगे पैर दरवाजे पर दौड़ी मां

*जिगर के टुकड़े से लिपटकर खुशी के आंसू रोने लगी मा

*जिगर के टुकड़े को मदर्स डे पर एक मां को सौंपने पर चरथावल कोतवाल राजीव कुमार की परिजनों ने की जमकर तारीफ

चरथावल/मुज़फ्फरनगर- मदर्स डे पर एक मां के लिए इससे अच्छा उपहार क्या होगा कि दिन छिपते ही पुलिस की गाड़ी अचानक एक घर के सामने आकर रुकती है तथा उसमे 25 महीनों से गायब जिगर का टुकड़ा 24 वर्षीय बबलू अपने बड़े भाई रजनीश व प्रभारी निरीक्षक चरथावल राजीव कुमार के साथ उतरकर अपने घर के दरवाजे पर खड़ा होकर मां को आवाज लगाता है माँ बेटे की आवाज सुनकर नंगे पांव दौड़कर घर के दरवाजे पर जाती है तथा अपने जिगर के टुकड़े से चिपटकर स्नेह के आंसू रोती है बेटे के बराबर में चरथावल कोतवाल को खड़ा देख मां ने चरथावल कोतवाल को भी गले लगा लिया।
दरअसल मामला चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम अलावलपुर का है अलावलपुर निवासी ज्ञानचन्द का 25 वर्षीय बबलू करीब 25 माह पूर्व अपने परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था जिसका कई दिनों बाद तक पता न चलने पर बबलू के भाई रजनीश ने चरथावल थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया था मामला एक सप्ताह पूर्व का है जब युवक के परिजन चरथावल थाने पहुंचे और कोतवाल राजीव कुमार से मिलकर अपने पुत्र को खोजने की गुहार लगाते हुए बताया कि चरथावल थाने में हम अपने पुत्र को खोजने के लिए अनेक कोतवाल से मिल चुके है चरथावल कोतवाल राजीव कुमार ने परिजनों को बैठाकर बारीकी से सभी जानकरी ली ओर परिजनों का मोबाइल मंगाया जो उस युवक के सामने चलता था और पूछा कि इस नम्बर पर भी उसका फोन आया है या नहीं,जिस पर परिजनों ने इनकार करते हुए बताया कि हमारे mob पर कई दिन पूर्व कई मिसकॉल आई थी चरथावल कोतवाल ने उसी मिसकॉल वाले नम्बर को लेकर अपनी कार्यवाही तेज की ओर युवक का पता लगा लिया पुलिस ने 5 दिन के अंदर युवक का पूरा पता लगाते हुए युवक के भाई को साथ लेकर गायब को राजस्थान से खोज निकाला बबलू थाना सेंदरी जनपद टीमकगढ़ राजस्थान में किसान के यहां नॉकरी करता था जिगर के टुकड़े को मदर्स डे पर एक मां को सौंपने पर चरथावल कोतवाल की परिजनों ने जमकर तारीफ की है वही क्षेत्र में चरथावल पुलिस की चारो तरफ वाहवाही हो रही है।

रिपोर्ट:-जावेद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।