मदरसों में भी रही अमृत महोत्सव की धूम

फूलपुर। हम किसी से कम नहीं, भारत माता की आन बान शान कायम रखने में मदरसों का भी योगदान रहा। तमाम मुसलमानों ने देश भक्तों को अपनी गजलों और गीतों से उत्साहवर्धन किया। उक्त बातें मदरसा फैजेआम के प्रबंधक मौलाना फैजान अहमद ने अमृत महोत्सव समारोह में कही। कार्यक्रम में प्रबंधक मोहम्मद शिबली, मोहम्मद सल्मान, अखतर जैदी, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इसी प्रकार मैलहन गांव के मदरसा अनवारूल उलूम के प्रबंधक अ०मजीद खां एवं अध्यक्ष मोहम्मद एजाज खां ने भी मदरसे के बच्चों को वीर सपूतों और 75 वर्ष पूर्व 15 अगस्त 1947 को भारत को गुलामी से रिहाई मिली आदि पर प्रकाश डाला। पूर्व बीडीसी मसूद अहमद ने नज्म “शहीदों ने दी है निशानी ये हमको”तिरंगे की अजमत घटने ना पाए पढ़कर वाहवाही बटोरी। मौके पर जावेद अहमद ख़ां कमर अहमद मोहम्मद इरफान सादिक बाबा मोहम्मद सुयेब टीचर आदि लोग मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय मैलहन, भभंई, मिश्रापुर, कुतुबपुर, मुबारकपुर, सौरहा, ढ़कपूरा में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।