चरथावल/मुजफ्फरनगर – ग्राम नगला राई स्थित मदरसा दारुल किरात हसनिया में सालाना इजलास सम्पन्न हुआ इस मौके पर कुरआन हिफ़्ज़ करने वाले 25 बच्चो को दस्तारबंदी की गई
चरथावल विकास खण्ड के ग्राम नगला राई के कुल्हेड़ी मार्ग पर स्थित मदरसा दारुल किरात हसनिया में रविवार को सालान इजलास सम्पन्न हुआ जलसे की अध्यक्षता कारी अबुल हसन आजमी व संचालन मुफ़्ती साजिद व मौलाना बिलाल कासमी ने किया जलसे की शुरुआत दारुल उलूम देवबंद के मशहूर कारी मौ०ईरशाद की तिलावत से हुई मुख्य अतिथि मौलाना सालिम अशरफ कासमी देवबंद ने शिकरत की जमीयत उलेमा ए हिन्द के पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हाफिज फुरकान असअदि की दुआ पर इजलास समाप्त हुआ।
रिपोर्ट -फिरोज अहमद रूङकी