मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज परिसर में अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन

बिहार/मझौलिया- श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण की तर्ज पर मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में राम जानकी मंदिर और हनुमान मंदिर के निर्माण स्थल पर मंगलवार के दिन से रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू किया गया।बाबा गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर से पधारे संतो द्वारा मानस का पाठ शिला पूजन तक चलेगा।इसके पूर्व इंडस्ट्रीज के सीजीएम इनदीप सिंह भाटिया और उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा अर्चना की।सीजीएम श्री भाटिया ने बताया कि शुगर इंडस्ट्रीज परिसर में मंदिर निर्माण के लिये बिगत 27 जून को भूमि पूजन किया गया था।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही मझौलिया में भी 05 अगस्त से ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।उन्होंने बताया कि निर्माण हेतु जय श्री राम लिखा पीतल का ईट गोरखपुर से मंगाया गया है।निर्माण के पूव 24 घंटे का अखंड मानस पाठ शुरू हो गया।श्री भाटिया ने बताया कि इस आध्यत्मिक उत्सव में सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया है।वही श्रोताओं में मास्क वितरण किया।उन्होंने कहा कि सबो के लिये मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।मुख्य गेट और मंचासीन लोगों के लिए सेनिटाइजर का विशेष व्यवस्था किया गया है।।बाबा खुदीराम ब्रम्हस्थान मुजौना बड़हलगंज गोरखपुर से पधारे गुंजन बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बड़े ही मनोयोग से पूजा पाठ किया।ध्वनि विस्तार यंत्र से संत शिरोमणि तुलसीदास कृत रामचरित मानस का पाठ चारो दिशाओं में गुंजायमान होता रहा।मंगल भवन अमंगल हारी, द्रबहु सुदसरथ अजिर बिहारी की धुन बड़ा ही कर्णप्रिय लगा।वही हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहि सुजही वहूविधि संता ने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ा।पूजनोत्सव में श्रमिकों की अच्छी भागीदारी रही।वही महिला श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति जतायी।श्री मति भाटिया के अतिरिक्त श्री मति ममता दीक्षित, किरण त्रिपाठी,श्री मति विजय त्यागी, जीएम प्रोडक्शन अजीत कुमार, जीएम टेक्निकल विजय दीक्षित,डॉ. जयप्रकाश त्रिपाठी, सर्वेश कुमार दुबे,रमाकांत मिश्रा,विजय आनंद, आनंद कुमार सिंह समेत निर्माण इंजीनियरिंग एस्सोसीएट्स के प्रोपराइटर मनोज कुमार मिश्र, अरुण कुमार चौबे आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।इस अवसर पर 05 अगस्त को भंडारा का आयोजन किया गया।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।