मझौलिया का आकर्षक पूजा पंडाल श्रद्धालुओं की आस्था का बना हुआ है केन्द्र

*माता के जयघोष से गूंज उठा माई स्थान गुरचुरवा गाँव का मंदिर
*आज खुलेगा मां का पट्ट बेलपत्र का निमंत्रण दी गई उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बिहार – हिंदू धर्म में माता रानी का सर्वोच्च स्थान है उन्हें अंबे जगदंबे शेरावाली पहाड़ा वाली आदि नामों से पुकारा जाता है संपूर्ण भारत भूमि पर उनके सैकड़ों मंदिर हैं ज्योतिर्लिंग है ज्यादा शक्तिपीठ है सरस्वती लक्ष्मी और पार्वती यह त्रिदेवी की पत्नियां हैं इनकी कथा के बारे में पुराणों में भिन्न-भिन्न जानकारियां मिलती है वहीं माई स्थान मंदिर जो बैठनिया भनाचक पंचायत के गुरचुरवा गांव में स्थित है यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना एवं मन्नत मांगने की कतार लगी रहती है बताते चलें कि मझौलिया।प्रखण्ड क्षेत्र से विभिन्न पूजा पंडालों से निकला मां को बेल पत्र निमंत्रण उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़।जोड़े बेल फरे वृक्षों को आचार्यो द्वारा बैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना की गयी।प्रखण्ड में आकर्षण का केंद्र मझौलिया (जूथा लाल संस्कृत महाविद्यालय,) सरिसवा शिव मंदिर परिसर, लालसरैया सीताराम उच्च विद्यालय बना रहा।वही करमवा पंचायत स्थित चुलाई महतो टोला शिव मंदिर प्रांगण से पूर्व जिला पार्षद पति ब्यास शहनी के दरवाजे बेल बृक्ष निमंत्रण करने पहुचे ।श्रद्धालुओं में आचार्य अनीश कुमार तिवारी, रामेश्वर चौबे,पूजा समिति के अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद, सरपंच पति तिलकधारी प्रसाद,पूर्व मुखिया शत्रुध्न प्रसाद कुशवाह,पंच बालक साह, भरत साह,रामाधार महतो,रिता देवी ,जवाहर लाल प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मां के भक्त शामिल रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।