मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जी का जन्मोत्सव

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-हनुमान जयंती शुक्रवार को कस्वे भर में भव्य तरीके से मनाई गई।जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली गई।नगर में हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया।नगर के विभिन्न मोहल्ला ठाकुरद्वारा मंदिर ,एवं खिरका जगतपुर के मंदिर पर राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।भोर होते ही राम कथा हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ व हवन किया गया तत्पश्चात दोपहर बाद में प्रसाद भंडारा वितरण किया गया।सुबह से ही जन जन के आराध्य श्री राम तथा बजरंगबली के मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं विश्व खुशहाली हेतु हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ किया गया।इस धार्मिक कार्य में लगे लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।अनुष्ठान पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ बजरंगबली को प्रसाद अर्पण कर भंडारा किया।कस्बे के ठाकुरद्वारा मंदिर में शाम को सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन के साथ ही केक काटा गया।कार्यक्रम में कार्यक्रम में संजीव शर्मा अमित गोयल दीपक गोयल सौरभ पाठक विनोद अग्रवाल ,शीलू सिंह राज कपूर गुप्ता, राजेश गुप्ता,वेद अग्रवाल,सुभाष भरद्वाज, नवीन गुप्ता, सत्य प्रकाश अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,यश अग्रवाल,अमित सिंह,गोबिंद गोयल,रामजी गुप्ता, राकेश चौहान,चंद्रपाल सिंह यादव,रविंद्र सिंह यादव,कपिल यादव,अखिलेश कुमारी,सचिन यादव सहित अनेक भक्त शामिल थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।