भोले नाथ का भव्य श्रृंगार को देख लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत,एक घायल

आज़मगढ़ – शनिवार देर रात करीब कन्धरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरनाथ मंदिर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहा है। शनिवार को सावन माह की शुरुआत हुई और इसी दिन भंवरनाथ मंदिर में बाबा भोले नाथ का भव्य श्रृंगार किया गया था। रात को बाबा भोले नाथ का श्रृंगार देख कर व दर्शन पूजन कर पल्सर बाइक से घर लौट रहे 20 वर्षीय अमन गुप्ता पुत्र बजरंगी गुप्ता निवासी आसिफ्गंज थाना शहर कोतवाली व 21 वर्षीय रोहित वर्मा पुत्र मुन्ना सेठ निवासी कटरा सराय थाना शहर कोतवाली जैसे ही करतारपुर तिराहा से पहले निरंकारी अस्पताल के समीप पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। साथ निकले व आगे जा चुके दूसरी बाइक पर सवार साथ जब अमन व रोहित के न आने पर वापस लौटे तो मंजर देख सन्न रह गए। इस हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रोहित वर्मा का इलाज़ शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी है। इस हादसे से दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा है। शहर के निवासी होने और व्यापारी परिवार से जुड़े होने के चलते लोगों में भी गम का माहौल था। सभी की जुबां पर हादसे की दास्ताँ थी। वहीं रोड पर बरसात के चलते फिसलन से कई स्थानों पर हादसे हुए।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *