भूमि विवाद में पट्टीदारों में मारपीट में चली गोली, पीएसी जवान की मौत

आजमगढ़- आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के रासेपुर ग्राम सभा में शाहपुर कानूनगो में शुक्रवार को सुबह भूमि विवाद को लेकर सगे पट्टीदारों में विवाद के बाद एक पक्ष ने लाठी डंडे से हमला किया और फिर घर आये पीएसी जवान प्रशांत उर्फ़ चंद्रमणि पाण्डेय 21वर्ष पुत्र मुन्ना पाण्डेय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस फोर्स संग पहुंच कर घटना स्थल की छानबीन किये। बताते चलें कि मृतक प्रशांत पांडे उर्फ छोटू इलाहाबाद में पीएसी में ट्रेनिंग कर रहे दो माह पूर्व ही तैनात हुए थे इनके पिताजी मुन्ना पांडेय भी जेल पुलिस देवरिया में कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले ही पीएसी जवान किसी दोस्त की शादी में जाने के लिए आया था। शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे के करीब चाहरदीवारी के बीच की जगह को पाटने को लेकर दोनों पाटीदारों में झगड़ा हुआ। वहीं पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ संजय पांडे पुत्र राम नवल पांडे, मृत्युंजय पांडेय पुत्र अनिरुद्ध पांडेय, पंकज पांडेय पुत्र अनिरुद्ध पांडेय नामजद मुकदमा दर्ज किया है जिसमें संजय पांडेय को पुलिस अपने कस्टडी में ले ली है। वही मौके पर एसपी, एसपी सिटी, एसडीएम मेंहनगर, सीओ लालगंज, इंस्पेक्टर तरवां, इंस्पेक्टर मेंहनगर, एसएसआई मेहनाजपुर, चौकी इंचार्ज बोंगरिया, चौकी इंचार्ज रासेपुर आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।