बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव परेवा कुइया मे शनिवार दोपहर हुए विवाद की रंजिश मे जरी कारीगर के हाईस्कूल में पढ़ने वाले बेटे की गांव के ही युवकों ने सिर मे धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने गांव के ही एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। थाना भुता क्षेत्र के गांव परेवा कुइया निवासी शमसुल जरी कारीगर हैं। उनके बेटे 17 वर्षीय फरमान हुसैन और छोटे भाई मोहम्मद हसन का शनिवार की दोपहर गांव के ही गौतम से विवाद होने के बाद मारपीट हुई थी। गौतम शराब के नशे में था और उसने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। उन लोगों ने इस बात को गंभीरता से नही लिया। रात करीब साढ़े नौ बजे रोज की तरह ही फरमान अपने चाचा नूर हसन के घर में सोने गया था लेकिन सुबह वह वापस नही आया। इसी बीच रविवार की सुबह गांव के ही नरेश कुमार ने फरमान का शव अपने मकान के पीछे खेत मे पड़ा देखा। सिर और गर्दन के पास धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की गई थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही फरमान के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। बाद में डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच शुरू की। फरमान के पिता शमसुल ने गांव के ही गौतम व अन्य दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव