बिहार/मझौलिया- प.च.थाना क्षेत्र के बहुआरवा पंचायत स्तिथि वार्ड नम्बर 10 पंचायत भवन के समीप महा बीरी आखाड़ा वार्ड 10,11 से तीन आखाड़े निकले जिनके सुरक्षा में 5 थानों के पुलिस बल व महिला सुरक्षा कर्मी के देख रेख में सम्पन्न हुआ। बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पंचायत निवासी मनौवर मिया द्वारा प्रशासन को एक लिखित आवेदन दी गई थी ईसी के मध्य नजर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है इस महाबीरी आखाड़े में मझौलिया के आँचलाधकारी प्रबीन कुमार सिन्हा बल्थर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान चनपटिया के थानाध्यक्ष राजेश कुमार गोपाल पुर थाना के थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान जगदीश पुर के थानाध्यक्ष सूरज प्रताप मझौलिया के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित थाने के सभी पुलिस बल शामिल थे वहीं अनुमंडल पदाधिकारी बिद्यानंद पासवान डी. एस .पी पंकज कुमार रावत ए. एस. पी शिवकुमार राव इस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया चंद्रकिशोर सिंह , सरपंच रामचंद्र यादव,डुमरी पंचायत के मुखिया पति सोनू राय पारस के मुखिया सुनील तिवारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
– राजू शर्मा की रिपोर्ट