भारत बंद के आवाहन के कारण सडकों पर रहा जाम

चन्दौली (सैयदराजा)-एससी- एसटी एक्ट में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा किए गए बदलाव के विरोध में सोमवार को भारत बंद के आह्वान पर नाराज लोगों के द्वारा एक्ट में बदलाव के विरोध में जगह जगह किये गए प्रदर्शन सड़कें जाम करने से क्षेत्र में आवागमन ठप रहा सीमांत राज्य बिहार के खजुरा , दुर्गावती मोहनिया व अन्य स्थानों पर किए गए विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम के चलते उत्तर प्रदेश में कई किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर जाम रहा देर शाम तक सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए थे जिससे लंबी दूरी के यात्री आसपास के ग्रामीणों सहित तमाम लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार माननीय उच्चतम न्यायालय ने SC ST एक्ट में कुछ अहम बदलाव किए हैं जिससे देशभर में लोगों के अंदर नाराजगी थी जिसे लेकर दो सोमवार को पूरे देश ने भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसके तहत खजुरा सहित कई जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किए जाने के चलते सड़कें जाम हो गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर नौबतपुर से लेकर चंदौली के बीच लगभग 8 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा ।अप और डाउन लें पूरी तरह से प्रभावित थी जाम की वजह से जहां छात्र-छात्राओं को कठिनाई उठानी पड़ी तो वही यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी सबसे ज्यादा फजीहत मरीज वाहनों को हुई वह चिल्लाती धूप में जाम में बिलबिला रहे थे एंबुलेंस जगह जगह फंसे रहे और मरीज तड़पते रहे लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा था सोमवार की प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुए विरोध प्रदर्शन का समापन 2:00 बजे हो गया जिसके बाद आवागमन प्रारंभ होता लेकिन जाम का जंजाल इतना भयावह रूप ले चुका था कि इससे निकलना आसान नही था खबर दिए जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 6 किलोमीटर तक जाम की चपेट में रहा।
– सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।