भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का दो दिवसीय  राष्ट्रीय अधिवेशन का होगा आयोजन

मीरजापुर- भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के दो दिवसीय आयोजन राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एक पत्रकार वार्ता का आयोजन स्थानीय सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय पर किया गया।
इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि आने वाले 8 जनवरी को पुलिस लाइन स्थित जयनाथ उत्सव में संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला एस०कुमार मुख्य अतिथि होंगी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त अधिवेशन में देश के 19 प्रांतों से मानवाधिकार वादी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आर एन सिंह तथा जनपद न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिंह होंगे इस अवसर पर संगठन के जिला संरक्षक एडवोकेट सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि गण स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन चिंतामणि तिवारी तथा जनपद न्यायाधीश बी०पी० सक्सेना जितेंद्र मिश्रा व अच्छेलाल सरोज होंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि घर स्थाई लोक अदालत के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इंद्रजीत सिंह तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन लवली जायसवाल होंगे ।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रवक्ता स्मृति गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि स्थाई लोक अदालत के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा अग्रवाल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित कुमार यादव होंगे इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन नगर अध्यक्ष समान नवाज ने कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह तथा नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल होंगे।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह सुरेश त्रिपाठी, शक्ति श्रीवास्तव, स्मृति गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, शिवेंद्र सिंह,राहुल गुप्ता, शशांक मिश्रा,विनोद यादव, सलीम नवाज, सचिव रंजन श्रीवास्तव,धीरज कुमार यादव,विजय अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:- बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।