आजमगढ़ – भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ की सभी दसों विधानसभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे किया गया। सदर विधानसभा में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त के साथ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सुखदेव पहलवान स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पंडित दीनदयाल चौक सिविल लाइन पर आकर समाप्त हुआ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 143 वी जयन्ती समारोह जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता मे दिनांक 31 अक्टूबर 2018 को नेहरू हाल में मनाया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे परिवहन मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल मौजूद रहे ।संचालन कार्यक्रम के संयोजक विक्रम सिंह पटेल ने किया।
मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के 562 टुकडों में बट जाने का खतरा था । लेकिन भारत माता के अमर सपूत, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 देशी रियासतों का भारत में विलय कर आधुनिक अखण्ड भारत का निर्माण किया। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटेल जी के कार्यो के अनुरूप पूरे विश्व में सम्मान बढाते हुए सरदार पटेल की 182 मीटर की विश्व में सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेच्यू आफ युनीटी का आज अनावरण किया है ।जिसपर हम भारत की 125 करोड जनता का सर गर्व से ऊँचा हो गया है ।
विशिष्ट अतिथि घनश्याम पटेल ने कहा कि मै देश की 125 करोड जनता को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन देकर एक मजबूत व स्थिर सरकार बनाई। माननीय मोदीजी ने देश का तीव्रता से विकास करते हुए देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके देश के प्रति किये गये कार्यो के अनुसार सम्मान देने का कार्य कर रहे है। जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री त्रयंबक नाथ त्रिपाठी ने कहा कि इतिहासकार पटेल जी की तुलना जर्मनी के जर्मनभाषी प्रान्तों का एकीकरण करने वाले विस्मार्क से करते है ।लेकिन पटेल जी का कद व उनका कार्य दुनिया में अद्वितीय है । सरदार पटेल ने जिन 562 रियासतो का एकीकरण किया शायद ही कोइ दो प्रान्त ऐसे रहे हो जिनकी भाषा एक रही हो। जैसा सम्मान उनको मिलना चाहिए था वो आज मिला है। क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय ने कहाकि जिस प्रकार सरदार पटेल ने भारत को एक करने का कार्य किया था आज उनकी जयंती के अवसर पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि हम समाज के विभिन्न वर्गों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करेंगे।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के कार्य व क़द के अनुरूप विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैचू आफ यूनिटी लगाकर विश्व में पटेल जी के साथ साथ पूरे भारत का मान बढ़ाया है .।
जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने इस अवसर पर पटेल जी को नमन करते हुए जनपद में सरदार पटेल जी की एक प्रतिमा लगवाने के लिए परिवहन मंत्री के साथ संकल्प लिया। अखिलेश मिश्र गुड्डू, सांसद नीलम सोनकर ,प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तिवारी ,जनार्दन सिंह गौतम , माला द्विवेदी , कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा , दरोगा प्रसाद सरोज, प्रेम प्रकाश राय ,ऋषि कांत राय , ध्रुव सिंह ,पवन सिंह मुन्ना ,हरबंस मिश्रा, शिवनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह , सत्येंद्र राय ,शशिकांत नागेंद्र पटेल ,राम आशीष पटेल ,पंकज कौशिक नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता ,ऋषिकेश दुबे ,अखिलेश सिंह ,संचिता बनर्जी, विभा बर्नवाल, मंजू सरोज, आशुतोष राय, विद्याधर श्रीवास्तव, बृजेश यादव, विवेक निषाद, मृगांक शेखर सिन्हा ,रामेश्वर सिंह ,आलोक पटेल , विजय पटेल , रमाशंकर वर्मा, शिव शंभू पाठक , मनोज गिरी ,डॉ अखिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़