भाजपा के अन्न महोत्सव में अन्न पाकर खिले चेहरे, 1889 मीट्रिक टन गेहूं तथा 1259 मीट्रिक टन चावल वितरण

बरेली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारम्भ के अवसर पर गुरुवार को जनपद की उचित दर की विभिन्न दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के कुल 148932 राशन कार्डों में सम्मलित 629779 यूनिटों पर 1889.37 मीट्रिक टन गेहूं तथा 1259.558 मीट्रिक टन चावाल का वितरण किया गया। इस योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट 5 किलोग्राम (3 किलोग्राम गेहूं व दो किलोग्राम चावल) खाद्यान्न एक बैग में निशुल्क वितरित किया गया। जनपद के जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों में उचित दर की राशन दुकानों पर आयोजित कार्यक्रमों मे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सम्बोधन के सजीव प्रसारण के उपरान्त निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रविन्द्र ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ गांव मल्लपुर, ब्लॉक बिथरी चैनपुर में खाद्यान्न वितरण किया। इस कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रविन्द्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया था।।इस अवसर पर ग्राम मल्लपुर मे भोजीपुरा के विधायक बहोरन लाल मौर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और पात्रों को खाद्यान्न वितरित किया। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सबसे पहले सौफुटा रोड पर पूर्वी क्षेत्र की डेलापीर स्थित उचित दर की दुकान पर आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग भी थे। इसके बाद पूर्वी क्षेत्र की ही कटरा चांद खॉ, सुभाषनगर स्थित उचित दर की दो दुकानों पर कार्यक्रम की तैयारियों का भी उन्होंने निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उत्तरी क्षेत्र स्थित गुलाब नगर की एक उचित दर की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम मे विधायक शहर डा. अरूण कुमार ने लाभार्थियों को निशुल्क राशन बैग में खाद्यान्न वितरित किया। पूर्वी क्षेत्र में डेलापीर स्थित उचित दर की एक दुकान पर महापौर उमेश गौतम ने लाभार्थियों को निशुल्क राशन बैग में खाद्यान्न वितरित किया। बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा ने ग्राम भरतौल स्थित उचित दर की एक दुकान में आयोजित कार्यक्रम में बैग सहित खाद्यान वितरित किया। आंवला के विधायक श्री धर्मपाल सिंह ने रामनगर स्थित उचित दर की एक दुकान में आयोजित कार्यक्रम में बैग सहित खाद्यान वितरित किया। विधायक फरीदपुर डा. श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर स्थित उचित दर की एक दुकान में आयोजित कार्यक्रम में बैग सहित खाद्यान वितरित किया। इसी प्रकार विधायक बहेड़ी छत्रपाल सिंह ने मिर्जापुर औंरगाबाद स्थित उचित दर की एक दुकान में आयोजित कार्यक्रम में बैग सहित खाद्यान वितरित किया। विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा ने उन्नासी में स्थित उचित दर की एक दुकान में आयोजित कार्यक्रम में बैग सहित खाद्यान वितरित किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।