बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपाइयों ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन धारण कर कस्बे मे रैली निकाल कर मनाया। आज के ही दिन 75 साल पहले अखंड भारत के दो हिस्से हुए थे। इस वर्ष भारत सरकार सरकार की ओर से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा की गई है। कस्बे के भाजपाई नगर कार्यालय के सामने एकत्र हुए। फिर वहां से मौन धारण कर एक यात्रा निकाली जो कस्बे मे होते हुए लोधीनगर चौराहा पर समाप्त हुई। यात्रा मे जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चक्रवीर सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, संजीव सभासद, कैलाश शर्मा, सौरभ पाठक, बंटी मौर्य, सुनील पांडे तिलक सिंह, अनिल सभासद पुत्र, सदीप गुप्ता, राहुल गंगवार, मोनू सिंह, कन्हैया लाल, संजीव शर्मा, वीरेंद्र सिंह, जतिन चौहान, ओमेंद्र चौहान आदि लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव