भाकियू के क्रांतिकारी किसान नेता स्वर्गीय चन्द्रपाल फौजी की माह की प्रथम बरसी पर किया गया पुस्तक का विमोचन

मन्सूरपुर/ मुजफ्फरनगर- भारतीय किसान यूनियन के क्रांतिकारी किसान नेता स्वर्गीय चन्द्रपाल फौजी की माह की प्रथम बरसीं पर आयोजित शोकसभा मे उनके जीवन काल के यूनियन के सँघर्ष गाथाओं पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एवं प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किया ।पुस्तक का लेखन अशोक बालियान एवं सम्पादन ऋषिँराज राही पत्रकार ने किया। इस अवसर पर उनके पुत्र मोहित बालियान को भाकियू मे बढचढकर भाग लेने के लिए भाकियू अध्यक्ष ने प्रेरित किया।नागल ब्लॉक प्रमुख मास्टर विजेन्द्रसिंह चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भाकियू की ग्राम ईकाई अध्यक्ष पद से लेकर प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी को बखूबी निभाया ।इस दौरान प्रशांत कुमार शर्मा, कान्त शर्मा, सतेन्द्र वैदिक, सुनील चौधरी, सुभाष चौधरी, विकास बालियान, चान्दबीर बालियान, अशोक कुमार,राजू अहलावत, युद्धवीर,दीवान चन्द्र चौधरी, ओमपाल मलिक, राजसिंह त्यागी, धर्मेन्द्र मलिक, राजेश चौहान, बलराम लम्बरदार, गौरव टिकैत, सतबीर सिंह, गजेंद्र सिंह, सतबीर सिंह रविन्द्र सिंह, मागें राम त्यागी, दिगम्बर सिंह, सजँय चौधरी, हरनाम सिंह, दलबीर सिंह, शरणवीरसिह,आनंद कुमार, सहित हजारों भाकियू नेताओं ने भाग लिया।इसके बाद दो मिनट का मौनव्रत रखकर चन्द्रपाल सिंह फौजी को श्रद्धाजँलि दी गई।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।