भदोही का सुप्रसिद्ध गाज़ी मियाँ का मेला 6 मई को : नूरैन खां

भदोही-भदोही का सुप्रसिद्ध गाज़ी मियाँ का मेला भदोही की गंगा जमुनी तहजीब के प्रतिक होता है नगर के मर्यादपट्टी स्थित हज़रत सय्यद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह का चार दिवसीय मेला 6 मई रविवार से शुरु होगा। उक्त बाते मेला कमेटी के अध्यक्ष नूरैन खां ने बताई। श्री खां ने कहा की हज़रत सैयद सालार मसऊद गाजी रह.का चार दिवसीय मेला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतिक होता है। मेले में अन्य जनपदों प्रान्तों से चल कर श्राद्धलु अपने दामन में आस्था के फूल लिए आते है। कहा मेले में जहा श्रद्धालुओं को इज़्ज़त दी जाती है तो वहीँ दुकानदारो व झूला,सर्कस, आदि लोगो को मेले मे जगह दे कर मेला को खूबसूरत बनाने का काम किया जाता है। कहा मेले में चूनार के बिस्किट, सौंदर्य प्रसाधन व खिलौनो की दुकानो से मेला गुलजार रहता है। मेले में हजारो श्रद्धालु पूर्वांचल के विभिन्न जिलो से आते है।और यहां रुक कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते है। मन्नते मागंते है। श्री खां ने बताया कि भदोही का यह मेला भदोही की गंगा जमुनी तहजीब अन्य जनपदों के लिए नजीर होती है। मेला अभी एक माह के बाद है लेकिन मेले की तैयारी मेला कमेटी के अलावा नगर पालिका के तरफ से भी किया जा रहा है। वहीं पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बताया कि बाबा के दरबार में मैने चादर पोशी कर मन्नत मांगी थी।मन्नत पूरी हो गई। गाजी मियां का मेला भदोही ही नही प्रदेश भर में प्रसिद्ध है। मेले में श्रद्धालुओ की सेवा में कोई कमी नही होने दिया जायेगा।मेले में पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन दौड़ा कर जगह-जगह टोटियां लगाईं जाएंगी साथ ही चार टैंकर व सम्बर्सिबल पम्प से मेले मे आने वाले ज़ायेरिनो को सैराब किया जाएगा तथा प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी जिससे किसी को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। श्री जायसवाल ने कहा पालिका की तरफ से सहायता कैम्प भी लगवाया जायेगा। वहीँ मेला कमेटी के लोगो ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मेले में महिला पुलिस की तैनाती अधिक हो। चेयरमैन खुद मेला के सफलता को लेकर चिंतित है। उम्मीद है सभी व्यवस्था समय से पूरा हो जायेगा। कमेटी के लोगो ने पालिकाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया कि मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के शौच के लिए तालाब के पानी से राहत मिलती थी अब तालाब का स्वरूप बदल गया है जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा होगी मेले मे अस्थाई शौचालय की व्यवस्था कर ज़ायेरिनो की समस्या को समाप्त करें।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।