भदूरी में प्रथम श्री रूद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन

मितौली खीरी-तहसील मितौली स्थित भगवान बौद्ध मंदिर प्रागंड ग्राम भदूरी में प्रथम श्री रूद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर 2018 से 20 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा जिसके प्रथम दिन विधि विधान से माताओं बहनों ने टेढ़े धाम स्थित आदि गंगा गोमती से पवित्र जल भरकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकास खंड बेहजम के अंतर्गत ग्राम भदूरी में सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन मानस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिस में अंतर्गत आज प्रथम दिन माताओं बहनों ने भदूरी से टेढ़े धाम स्थित आदि गंगा गोमती का पवित्र जल भरने के लिए सर पर कलश रखकर गोमती का जल भर कर यज्ञ स्थल को पवित्र किया गया
यज्ञ में बाहर से आई हुई वृंदावन की रासलीला पार्टी के द्वारा बहुत ही मार्मिक ढंग से झांकियों से ओतप्रोत लीला का मंचन किया जाएगा यज्ञ में बाहर से संत विद्वान कथा व्यास मोहिनी मिश्रा सीतापुर व लक्ष्मी शुक्ला शाहजहांपुर ,प्रमुख झांकी कलाकार रामाधार उर्फ रामजी, संगीतकार कमल वर्मा लखीमपुर, यज्ञ संचालक पंडित संदीप पांडे शास्त्री व्यास बेलगवां, नैमिष धाम सीतापुर के मुखारविंद से भगवत चर्चा सुनाई जाएगी इस अवसर पर महेंद्र पटेल ,बराती लाल राज, श्री पाल वर्मा ,जसकरन लाल वर्मा, ब्रह्मा दीन, टेकन लाल भार्गव ,कैलाश गुप्त, करुणेश शुक्ल सन्तोष शुक्ल , विजय पंडित, राजेंद्र प्रसाद पूर्व प्रधान धुमरा, सुनील तिवारी ,शिवकुमार तिवारी, विश्राम कश्यप ,सुनील वर्मा ,आशीष वर्मा ,जगत प्रकाश सुंदर लाल वर्मा, रामस्वरूप भार्गव ,सहित समस्त ग्राम क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक कलश यात्रा में मौजूद रहे ।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।