भगवान श्री कृष्ण धरती पर धर्म के प्रति अधर्म को नाश करने के लिए अवतरित हुए थे:जितेन्द्र कुमार

बिहार: छपरा ज़िले के नगरा प्रखंड के कादीपुर पंचायत क्षेत्र के ब्रह्म स्थान स्थित के परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर्व के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने फीता काट कर किया। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म पर आधारित पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुती सराहनीय है। उन्होनें कहा कि भगवान श्री कृष्ण धरती पर धर्म के प्रति अधर्म को नाश करने के लिए अवतरित हुए थे और भगवान श्री कृष्ण ने विभिन्न अधर्मियों का नाश कर मानव जाति को धर्म पर चलने के साथ पारिवारिक व सामाजिक जीवन के पालन करने का सरल मार्ग भी बताएं। बताते चले की श्री कृष्ण जन्मष्टमी पर रविवार को 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम आयोजित हुआ था। अष्टयाम समाप्त होने पर सोमवार की शाम में भण्डारा का आयोजन किया एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर पप्पू शर्मा, गौड़ी शंकर राय, बिनोद प्रसाद, लालबाबु प्रसाद, रिंकु प्रसाद, संतोष कुमार, नंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।