ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों उपकरण वितरण हेतु कैंप का किया गया आयोजन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -आज सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों हेतु उपस्कर व उपकरण वितरण हेतु मेजरमेंट एलिम्को कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र फतेहगंज पश्चिमी में सुबह दस बजे से किया गया कैंप में विकास खंड क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी, शेरगढ़ ,नबाबगंज, बहेड़ी, दमखोदा, मीरगंज, भोजीपुरा, राम नगर के कुल 83 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी को दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया।कैंप का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव, सहसमन्वयक मनोज कुमार शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी राजीव श्रीवास्तव ने किया। कैंप में एलिम्को कानपुर की टीम में डॉ युगल किशोर शर्मा, डॉ आनन्द कुमार ,डॉ विनीत कुमार पांडेय, द्वारा बच्चों का मेजरमेंट किया गया। कैंप में संबंधित ब्लॉक के फिजियो थैरेपिस्टबीरबल सिंह,रिसौर्स टीचर श्रीमती अनीता सक्सेना, एवं विशेष शिक्षक जयवीर सिंह, रवि कुमार, मलखान सिंह, श्रीराम यादव ,रूप बसंत, रतिराम, मोहम्मद आरिफ, शहनवाज, ललित मोहन ,राजवीर सिंह, संदीप ,अवधेश बहादुर, पवन पांडेय, बाल गोविंद, महेश मिश्रा, देवी प्रसाद उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।