ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 3 दिवसीय शिविर का शुभारंभ

बरुआसागर (झांसी)- नगर में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नगर पालिका पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सफलता के तीन कदम एवं तनाव मुक्ति के लिए विशाल शिविर (तीन दिवसीय 19,20,21,)का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ओम ध्वनि से किया गया । ग्वालियर मालनपुर से आई बी के ज्योति, बी के उमा, बी के अर्चना एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूजन कर किया गया । ग्वालियर से आई हुई एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी के ज्योति दीदी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ मन से स्वस्थ तन होता है ।अत: स्वस्थ मन के लिए मेडीटेंशन और स्वस्थ तन के लिए योगा जरूरी है । उन्होंने आगे अपने बक्तव्य में कहा जब परमात्मा से होगा कनेक्शन तो मिलेगा सजेशन दूर होगी टेंशन ,और यही मेडीटेंशन । बरुआसागर केंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी ने सभी को स्वयं का परिचय देते हुए शरीर में सात चक्र को जागृत करने से रोगों से मुक्त होने का तरीका बताया पहला चक्र सहस्रार चक्र का स्पष्टीकरण देते हुए कहा सहस्त्र चक्र ध्यान मुद्रा के साथ करने से और परमात्मा बैंगनी रंग का आनन्द की किरणें लेकर हम माइग्रेन, सिरदर्द जैसी बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं । सभी को मन के साथ तन की म्यूजिकल फिजिकल एक्सरसाइज बी के अर्चना दीदी एवं कल्याणी दीदी के द्वारा कराई गई । इस कार्यक्रम में नगर के अधिक से अधिक भाई-बहन सम्मिलित हुए और सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद एवं लाभ लिया । इसके उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का पहला दिन समाप्त हुआ । एवं दो दिन 20,21 को भी इसी प्रकार कार्यक्रम रहेगा । इसमें नगर के महेश अग्रवाल ,भगवत साहू ,बंधु,राघवेंद्र शमां,संजीव हयारण ,प्रकाश साहू, हरनारायण साहू ,हेमंत राय, रामस्वरूप नायक ,रज्जन, गजेंद साहू ,सत्य प्रकाश राय ,आदि लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।