बैंक व पेट्रोल पंप में ग्राहकों को सुविधा का रखा जाए ध्यान

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। बैंक और पेट्रोल पंपों पर आने वाले ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। पेट्रोल पंप कर्मी ग्राहकों के साथ सभ्य भाषा में बात करें और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लिए जाए। बैंकों में अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में स्थित पुलिस चौकी पर बैंक और पेट्रोल पंप मैनेजरों के साथ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की। बैठक में सीओ मीरगंज रामानंद राय ने कहा कि किसी भी ग्राहक के साथ विवाद आदि न हो इसका ध्यान रखा जाए। पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी सही किए जाएं और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। बैंक मैनेजर से कहा कि बैंकों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की जाए। बैंक में आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। बैंक में सीसीटीवी कैमरे भी विधिवत संचालित होने चाहिए। एटीएम में धनराशि जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाए, ताकि बैंकों में भीड़ कम हो। उन्होंने जोर दिया कि किसी के साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए कि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। बैठक में विभिन्न बैंकों के मैनेजर और पेट्रोल पंप मैनेजर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।