बैंको व राशन की दुकान पर नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बरेली /फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस को लेकर कस्वे में राशन डीलरों ने कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न फ्री में देना शुरु कर दिया है। कस्बे में जगह-जगह राशन की दुकानों पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। राशन की दुकानों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम बेमाने साबित हो रहे हैं। प्रशासन भी नियमों का पालन कराने में सफल नहीं हो पा रहा है। बुधवार को राशन की दुकानों का यही हाल रहा। मोहल्ला साहूकारा स्थित राशन डीलर नरेंद्र अग्रवाल की दुकान पर लोग सुबह से ही आ गए थे। जिनको दूरी बनाकर बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था लोग बने गोले में खड़े होकर राशन ले रही थी वहीं दूसरी जगह कुम्हारों वाली चौक के सामने राशन डीलर अहमद नबी की दुकान पर काफी भीड़ लगी थी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे एक दूसरे के ऊपर चढ़कर राशन ले रहे थे। कस्बे के अंदर चार राशन की दुकानें हैं जिसमें लगभग 4230 कार्ड धारक हैं। इसके अलावा बैंकों में भी यही हाल रहा। क्षेत्र के गांव अग्रास में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में लो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे एक दूसरे के ऊपर चढ़े जा रहे थे। बैंको मे लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के नियमों की कोई मान्यता नहीं रह गई है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।