बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेश कमेटी चुनाव के लिए प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति की जिला इकाई बरेली ने प्रदेश कमेटी चुनाव के लिए प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष बालेदीन पाल ने जिला कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक बुलाकर के बीच सामंजस्य स्थापित करने की मांग की।प्रदेश स्तर पर वोटर लिस्ट व आय व्यय का ब्यौरा अभी तक तैयार न होने पर जिला समिति ने रोष प्रकट करते हुये शीघ्र चुनाव कराये जाए। ज्ञापन मे मांग की गयी कि वर्ष 19- 20 के सदस्यों जिन्होंने 20- 21 में कोरोना स्कूल बन्दी से आर्थिक परेशानी के कारण नवीनीकरण नहीं कराया उन्हें भी मतदान का अधिकार दिया जाये। प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद्र सक्सेना ने समिति जिला प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि संयुक्त बैठक में समस्त मांगों व अपेक्षाओं का निराकरण हो जायेगा। प्रदेश व जिला कार्यकारिणियों की संयुक्त बैठक आगामी 22 जून दिन मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे बरेली मे थाना प्रेमनगर के सामने सैण्ट राम स्वरूप कान्वेंट, सीआई पार्क मे आयोजित की जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों मे जिला पदाधिकारी छत्रपाल गंगवार, अरविंद शर्मा, अरविंद गौड़, हृदेश यादव, नरेश गंगवार व कानूनी सलाहकार मुकेश चन्द्र ममगाई प्रमुख रूप से शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।