बेशकीमती पत्थर को खरीद रहे ग्राहक कौड़ियों के भाव: शासकीय भूमि पर खुदाई में लगे है हजारों लोग

*गोल कीमती पत्थर को खरीदने आ रहे दूर-दूर से ग्राहक, लग्जरी कारों से पहुंच रहे ग्राहक

*15 दिनों में बिक चुका है लाखों का कीमती पत्थर प्रशासन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बेशकीमती पत्थर की है लाखों कीमत

मध्यप्रदेश/तेंदूखेड़ा/दमोह – नगर से लगभग 35 किलोमीटर दूर अब तक जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोरिया के पास मध्यप्रदेश शासन की वीरान बंजर भूमि पर ऐसे अमूल्य बेशकीमती गोल पत्थर रत्न निकल रहे हैं जिन्हें खरीदने दूर-दूर से लोग इस जगह पहुंच रहे हैं ऐसे छोटे छोटे गोल आकार के मोती के समान प्राचीन पत्थर निकल रहे हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी है यह पत्थर यहां की धरती पर एक से दो फुट भूमि खोदने पर लोगों को मिल रहे किसी बेचकर यह लोग कमाई कर रहे यह बेशकीमती पत्थर गोलाकार एवं इनके बीच में छेद है इनकी खरीदी करने आए ग्राहकों ने बताया कि यह काफी कीमती पत्थर हैं इस खुदाई कार्य में आज लगभग हजारों लोग लगे हुए इस बात की जानकारी प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को पड़ गई है लेकिन
प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है तारादेही पुलिस भी इस बात की जानकारी है वह भी मौका स्थल पर कई बार होकर वापस आ गई है क्या कारण है यह तो पता नहीं
इन बेशकीमती पत्थरों को खरीदने आ रहा है बाहर के लोग
इन बेशकीमती बहुमूल्य रत्नों को सागर जबलपुर दमोह नरसिंहपुर भोपाल शहर राजस्थान के लोक इस ग्राम में पहुंच रहे और भोले भाले गरीबों से यह पत्थर माटी मोल रुपए में खरीद कर ले जा रहे हैं और प्रशासन के नुमाइंदों को इसकी भनक तक नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिन पहले ग्राम के एक आदिवासी द्वारा शासकीय जमीन मिट्टी को दी जा रही थी कि अचानक से एक गोल पत्थर नुमा कई गोल पत्थर छोटे छोटे आकार में प्राप्त हुए जिसके बाद उसमें और खुदाई की तो है पत्थर उसको मिलते ही रहे
15 दिन पहले एक आदिवासी को खुदाई के दौरान मिले थे यह गोल पत्थर
उसने इसकी जानकारी ग्राम वासियों को दी तो दूसरे दिन कुछ ग्रामवासी भी उसके साथ खुदाई करने पहुंचे तो या गोलमा पत्थर लगातार मिलने लगे शनिवार को जब इसकी जानकारी पत्रिका को लगी तो जाकर देखा कि लगभग 20 एकड़ मैं गेती , फावड़ा लेकर खुदाई में लोग व्यस्त हैं इसकी खुदाई में टोलियां बनाकर अलग-अलग जगह जंगल क्षेत्र में लोग खुदाई कर रहे हैं या पत्थर गोल एवं मोती के आकार का है जिसे लेने बाहर के लोग भी अपने चार पहिया वाहनों से पहुंचे हुए थे जो इन पर पत्थरों को खरीदने के लिए भाव लगा रहे थे इदरीश भाई जान जो जबलपुर से पहुंचे थे उन्होंने बताया कि यह पत्थर बेशकीमती है इसकी जानकारी लगी थी तो खरीदने आए हालांकि भोले भाले मजदूरों से या पत्थर खरीदकर कौड़ियों के दाम दे रहे थे पत्थर खोद रहे लोगों से यह बेशकीमती पत्थर को 1000 से 2000 में ले रहे थे
पूर्व समय में यहां था देवरी ग्राम आज पड़ा वीरान
पूर्व समय में यहां के लोग पहुंचे थे सागर जिले की देवरी में जहां का पूरा नाम
दूर-दूर से पहुंच रहे खरीददार
एक इस संबंध में बात सागर से आए गोलू तिवारी ने बताया कि यह पत्थर काफी प्राचीन है एवं मोदी के समान है इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी कीमती है इसे खरीदने के लिए हम इस ग्राम तक पहुंचे हैं बाहर इस ग्राम की खूब चर्चा हो रही है तभी हम इतनी दूर तय करके यहां पहुंचे लोग लग्जरी गाड़ियों से यहां पहुंच रहे हैं जबलपुर के इदरीश भाई जान ने बताया कि यहां की जानकारी लगी थी इसलिए खरीददारी के लिए आए हैं यह गोल प्राचीन पत्थर है जो बहुमूल्य है।

– विशाल रजक तेंदूखेड़ा/दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।