बरेली। किच्छा की रहने वाली एक बेवा ने जीआरपी थाने के निरीक्षक मनोज यादव से कहा कि घर से निकलते ही मामा भांजे मेरा पीछा करने के साथ ही गंदे इशारे करते हैं। मंगलवार को तो इन लोगों ने हद कर दी मेरा हाथ पकड़कर बुरी नीयत से दबोचने की कोशिश की। उसने बताया वह किसी काम से बरेली आई थी। वापस जाते समय सिटी स्टेशन के पास मलूकपुर के रहने वाले दो युवक मामा भांजे ने उसका रास्ता रोक कर हाथ पकड़कर साथ चलने के बाद कही। जिसके बाद वह वहां से भागती हुई सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंच गई। थाने के सामने निरीक्षक और सिपाही आग से ताप रहे थे। महिला का शोर सुनकर सिपाहियों ने आरोपित का कयूम व उसके मामा बरकत हुसैन को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पूछताछ मे कयूम ने खुद को हल्द्वानी में फर्नीचर कारीगर व सीबीगंज का रहने वाला बताया। जबकि मामा बरकत हुसैन अब्बास नगर बहेड़ी निवासी व नर्सिंग का छात्र निकला। जीआरपी ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव