बुलंदशहर हिंसा में पुलिसवालों ने इंस्पेक्टर को क्यों अकेला छोड़ा,होगी जांच

बुलंदशहर-गोकशी की वारदात के बाद हुए बवाल में गोली लगने से शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को सलामी दी गई। एडीजी, आईजी की मौजूदगी में सलामी दी गई ।
जानकारी के अनुसार शहीद इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर को पैतृक गांव एटा लेकर जाएंगे परिजन।

बता दें कि सोमवार को बुलंदशहर के स्याना में हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
स्याना में लागू है धारा 144। डीएम के आदेश के बाद कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को भी बंद रखा गया है।इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है। गोकशी मामले में बजरंगदल ज़िला सयोंजक की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज किया है।

बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी को लेकर भड़की अफवाह में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले की जांच एडीजी इंटेलीजेंस करेंगे।जांच रिपोर्ट 48 घंटे में सौंपनी है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि हिंसा क्यों भड़की और पुलिसवाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को अकेला क्यों छोड़ा गया इसकी जांच भी होगी।

एडीजी इंटेलीजेंस आज बुलंदशहर पहुंचेंगे। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जिन पर इंस्पेक्टर को गोली मारने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।